These 5 Players Died Due To Cricket
These 5 players died due to cricket

Cricket: क्रिकेट के दुनियाभर में एक “जेंटलमैन गेम” कहा जाता है. क्रिकेटरों को भी भगवान की तरह ही प्रेम किया जाता है. लेकिन कभी-कभी खेल के मैदान में ऐसी घटनाएं घटी जाती हैं जो हर क्रिकेट प्रेमी के दिल में घर कर जाती है. इन अनहोनी को चाहते हुए भी कोई नहीं भूल पाता है. लेकिन जिस बल्ले और गेंद से आप इतने प्रेम करते हैं उनके मिलन से कई बार क्रिकेटरों ने अपनी जान गंवाई हैं. चलिए तो जानते हैं ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में जिनकी क्रिकेट (Cricket) खेलते हुए मौत हो गई.

1.फिलिप ह्यूज (Phillip Hughes) 

फिलिप ह्यूज
फिलिप ह्यूज

ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज फिलिप ह्यूज ने 27 नवंबर 2014 को सिडनी क्रिकेट (Cricket) ग्राउंड पर शैफील्ड शील्ड मैच में अपनी जान गंवा दी थी. जब शॉट मारने की कोशिश में उन्हें सीन एबॉट की एक बाउंसर गर्दन पर लग गई थी. इस वजह से उनकी वर्टिब्रल आर्टरी फट गई और वह मैदान पर गिर पड़े. अस्पताल में दो दिनों तक जिंदगी और मौत की जंग लड़ने के बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.

2.जॉर्ज समर्स (George Summers)

क्रिकेट की वजह से इन 5 खिलाड़ियों की हुई मौत, मैदान पर ही निकल गई जान 

अगर मैदान पर खिलाड़ियों की मौत का जिक्र होता है तो सबसे पहली घटना दिमाग में 1870 में इंग्लैंड में हुई याद आती है. जब नॉटिंघमशायर के 25 वर्षीय बल्लेबाज जॉर्ज समर्स लॉर्ड्स में सरे के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे. दरअसल, गेंदबाज जॉन प्लम्ब की एक बाउंसर समर्स के कान पर जा लगी. इसके बाद वह जख्मी होकर मैदान से बाहर आ गए. लेकिन अगले दिन खेलने के लिए मैदान (Cricket) पर लौटे. लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था. घर लौटते ही वह बेहोश हो गए और 4 दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद सेरेब्रल हेमरेज से मौत हो गई.

3.रमन लांबा

भारत के पूर्व बल्लेबाज रमन लांबा बांग्लादेश में घरेलू लीग (Cricket) खेल रहे थे, जब उन्होंने शॉर्ट लेग पर बिना हेलमेट फील्डिंग की. बल्लेबाज मेहराब हुसैन के शॉट से गेंद सीधे उनके सिर पर लगी. जिस वजह से वह कुछ घंटों बाद ही कोमा में चले गए और तीन दिन बाद उनकी मौत हो गई .

4.जुल्फिकार भट्टी

पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज जुल्फिकार भट्टी ने टी20 घरेलू मैच, 2013 में अपनी जान गंवा दी थी. मुकाबले के दौरान एक तेज गेंद उनके सीने पर आ लगी. पलभर में ही वह मैदान पर गिर पड़े और हार्ट फिलीयर की वजह से उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद से ही बल्लेबाजों के लिए चेस्ट गार्ड्स की चर्चा ने जन्म लिया.

5. डैरिन रैंडल

दक्षिण अफ्रीका के डैरिन रैंडल घरेलू टूर्नामेंट 2013 (Cricket) में खेल रहे थे. रैंडल ने एक बाउंसर पर पुल शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधा उनके सिर पर जा लगी। हेलमेट पहनने के बावजूद वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दर्दनाक घटना के बाद क्रिकेट बोर्ड ने हेलमेट सेफ्टी टेक्नोलॉजी को और मजबूत बनाने पर जोर दिया।

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...