Most Centuries As Captain In World Cup History: वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) की शुरुआत साल 1975 में हुई थी तब से लेकर अब तक इसके कुल 12 सीजन खेले गए हैं। वर्ल्ड कप का पिछला सीजन साल 2019 में खेला गया था। इस दौरान कई खिलाड़ियों ने शानदार शतक जड़ा है वहीं इस दौरान ऐसे भी कई खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने दोहरा शतक भी जड़ा है। मगर जब बात वर्ल्ड कप के इतिहास में बतौर कप्तान शतक जड़ने की आती है तो कई खिलाड़ी इस लिस्ट में दूर दूर तक दिखाई नहीं देते हैं। लेकिन वहीं कई ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्होंने बतौर कप्तान काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। आइए हम उन्हीं कप्तानों के बारे में जानते हैं।
1. रिकी पोंटिंग ( Ricky Ponting ) – 4 शतक
वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) के इतिहास में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में ऑस्ट्रलियाई टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग पहले स्थान पर हैं। पोंटिंग ने वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 4 शतक जड़े हैं। वहीं इसके अलावा उन्होंने वर्ल्ड कप में ओवर ऑल 5 शतक जड़ा है। उन्होंने वर्ल्ड कप में कुल 46 मुकाबले खेले हैं, जिनकी 42 पारियों में उन्होंने 45.86 की औसत से 1743 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 140 रन रहा है।