2. सौरव गांगुली (Saurav Ganguly ) – 3 शतक
वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) के इतिहास में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली दूसरे स्थान पर हैं। गांगुली ने वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान कुल 3 शतक जड़े हैं। वहीं इसके अलावा उन्होंने वर्ल्ड कप में ओवर ऑल 4 शतक जड़ा है। उन्होंने वर्ल्ड कप में कुल 21 मुकाबले खेले हैं, जिनकी 21 पारियों में उन्होंने 55.88 की औसत से 1006 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 183 रन रहा है।