IPL Trophy : इंडियन प्रीमियर लीग का मतलब है आईपीएल (IPL Trophy) मैच खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है. साथ ही हर खिलाड़ी का यह भी सपना होता है कि वह अपनी टीम को यह खिताब दिलाए. हालांकि कई अनलकी क्रिकेटर भी हैं जो लंबे समय से इस लीग में हिस्सा ले रहे हैं और खेल भी रहे हैं लेकिन फिर भी एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाए हैं. हम आपको 5 महान क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे जो अपने करियर में काफी सफल रहे लेकिन एक बार भी आईपीएल (IPL Trophy) का खिताब नहीं जीत सके.
लीग में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने करियर में आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाए. इसमें भारत के मौजूदा समय के स्टार बल्लेबाज भी शामिल हैं. आइए जानते हैं कि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बावजूद ट्रॉफी से लेकर निवेश वाले पांच खिलाड़ियों के बारे में.
1. विराट कोहली
विराट कोहली आईपीएल के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं. कोहली पिछले 17 वर्षों से आरसीबी का हिस्सा हैं. आईपीएल में विराट कोहली 3 बार फाइनल खेल चुके हैं. लेकिन अभी तक एक बार भी इस कप को अपने नाम नहीं कर सके हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में भी विराट का नाम शुमार है. साथ ही उन्होंने RCB टीम कि कप्तानी भी की है लेकिन वह एक बार भी अपनी टीम को कप (IPL Trophy) दिलाने में कामयाब नहीं हो सके हैं.