Team India : किसी भी भारतीय क्रिकेटर का लक्ष्य टीम इंडिया के लिए खेलना होता है लेकिन किसी के लिए भी भारतीय टीम में जगह बना पाना आसान नहीं होता है। बदलते दौर में युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम में खूब मौके दिए जा रहे है,जबकि सीनियर खिलाड़ियों को टीम में जगह बनाना मुश्किल होता जा रहा है। इस बीच फैंस उन भारतीय खिलाड़ियों की खूब चर्चा कर रहे है,जो मौजूदा समय में टीम इंडिया से बाहर चल रहे और वह अब विदेशी टीम से खेलने का फैसला कर सकते है। आगे हम टीम इंडिया (Team India) के 5 खिलाड़ियों के बारें में बताने वाले है।
1. अजिंक्य रहाणे
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) इन दिनों भारतीय टीम से बाहर चल रहे है। इन्हे 2022 में ही टीम इंडिया की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था लेकिन आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद इन्हे वापस भारतीय टीम में चयनित किया गया था। उसके बाद इन्होंने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया था।
हालांकि उसके बाद यह वेस्टइंडीज शृंखला में कुछ खास कमाल नहीं कर सके,जिसके बाद इन्हे भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया। फैंस का ऐसा मानना है की यह इंग्लैंड में खेले जाने वाले काउंटी चैम्पियनशिप में भाग ले सकते है। इन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए 85 टेस्ट मैचों में 5077 रन बनाए है,जबकि 90 वनडे मैच में 2962 और 20 टी20 मैच में 375 रन बनाए है।