2. कोटा रामास्वामी

भारतीय क्रिकेट टीम के पुराने जमाने के खिलाड़ी रह चुके कोटा रामास्वामी (Kota ramaswami) ने वैसे तो उम्र के 40 साल बीत जाने के बाद में भारतीय क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू किया था। वह समय था साल 1936 का उन्होंने इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। लेकिन क्रिकेट की दुनिया में आने से पहले कोटा रामास्वामी टेनिस के खिलाड़ी हुआ करते थे। वह समय था साल 1920 का जब कोटा रामास्वामी को डेविस कप में खेलते हुए देखा गया था। लेकिन संयोग से उनका झुकाव क्रिकेट की तरफ बढ़ा और वह क्रिकेट के खिलाड़ी बन गए।