आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारतीय सरजमीं पर खेला जाएगा। यह कई खिलाडियों का पहला, तो कई खिलाड़ियों का अंतिम विश्व कप होगा। खासतौर पर वे खिलाड़ी, जो अपने जीवन के 30s में हैं उनके लिए यह आखिरी विश्व कप साबित होने की काफी अधिक संभावनाएं हैं।
आज हमारे इस खास आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिनका यह आखिरी विश्व कप हो सकता है। तो जानिए जानते हैं कि कौन हैं वे खिलाड़ी और क्यों यह उनका आखिरी विश्व कप हो सकता है –
1. रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 2007 में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, उनके करियर को नई दिशा तब मिली, जब 2013 चैंपियंस ट्रॉफी से उन्होंने टीम इंडिया के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज खेलना शुरू किया। बल्लेबाजी क्रम में प्रमोशन मिलते ही रोहित ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया।
वे एकदिवसीय क्रिकेट में बतौर ओपनर सर्वाधिक रन बनाने वाले 10वें बल्लेबाज हैं। वहीं, पारी की शुरुआत करते हुए हिटमैन का औसत 55 का है, जो विश्व के किसी भी अन्य सलामी बल्लेबाज से बेहतर है। हालांकि, रोहित शर्मा अब 36 साल के हो गए हैं और अगला विश्व कप 2027 में खेला जाएगा। तब वे 40 वर्ष के होंगे। ऐसे में हिटमैन का अगले विश्व में खेलना लगभग असंभव है।