These-5-Players-Of-Team-India-Will-Play-World-Cup-2023-Last

2. विराट कोहली

Virat Kohli

 

महज 23 साल की उम्र में विश्व कप 2011 जीतने वाले विराट कोहली वर्तमान समय में टीम इंडिया के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके नाम क्रिकेट के हर प्रारूप में कई बड़े रिकॉर्ड हैं। सिर्फ वनडे की बात करें, तो उन्होंने अब तक 57 की शानदार औसत से 12898 रन बनाए हैं। इस दौरान किंग कोहली के बल्ले से 46 शतक निकले और वे क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से महज 3 शतक पीछे हैं।

विराट अभी 34 साल के हैं और आगामी विश्व कप के दौरान ही वे अपना 35वां जन्मदिन मनाएंगे। इस लिहाज से विश्व कप 2023 तक वे 39 वर्ष के होंगे। भले ही कोहली काफी फिट हैं, लेकिन किसी भी क्रिकेटर के लिए इस उम्र में तीनों प्रारूपों में खेलना संभव नहीं होगा। इसलिए विराट भी अन्य दो प्रारूपों से सन्यांस ले सकते हैं। वे खुद कई बार साफ़ कर चुके हैं कि टेस्ट क्रिकेट उनके लिए सबसे ज्यादा अहम है। ऐसे में वे टी20 और वनडे प्रारूप को अलविदा कह सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ईशान किशन में आई एमएस धोनी की आत्मा, पलक झपकते ही बल्लेबाज की बिखेरी गिल्लियां , वायरल हुआ VIDEO