These-5-Players-Of-Team-India-Will-Play-World-Cup-2023-Last

3. स्टीव स्मिथ

Steve Smith

 

ऑस्ट्रेलिआई क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक स्टीव स्मिथ का भी यह आखिरी विश्व कप हो सकता है। स्मिथ की उम्र के साथ – साथ उनका हालिया एकदिवसीय फॉर्म भी इसकी वजह हो सकता है। फ़िलहाल वे 34 वर्ष के हैं और विश्व कप 2027 तक 38 वर्ष के होंगे, जिससे उनका स्क्वाड में होना काफी मुश्किल प्रतीत होता है।

इसके अलावा दाएं हाथ के बल्लेबाज का भारत के खिलाफ हालिया वनडे प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उन्होंने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में 22 रन बनाए, जबकि अन्य दोनों मुकाबलों में वे शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। ऐसे में उम्र के साथ – साथ खराब फॉर्म भी स्टीव स्मिथ का विश्व कप 2023 में खेलना संदिग्ध बनाता है।

उन्होंने अब तक पीली जर्सी वाली टीम के लिए 142 एकदिवसीय पारियों में 44.49 की औसत से 4939 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं इस दौरान स्मिथ के बल्ले से 12 शतक और 29 अर्धशतक निकले।