These-5-Players-Of-Team-India-Will-Play-World-Cup-2023-Last

4. केन विलियमसन

Kane Williamson

न्यूजीलैंड के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन के लिए भी विश्व कप 2027 की स्क्वाड में जगह बनाना आसान आसान नहीं होगा। केन का एकदिवसीय प्रारूप के अब तक बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 161 मैचों में 13 शतकों और 42 अर्धशतकों की मदद से 6555 रन बनाए हैं।

कीवी दिग्गज की उम्र अभी 33 वर्ष है और वे 2027 में खेले जाने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप तक 37 साल के हो जाएंगे। उम्र के लिहाज से विलियमसन के लिए अगला विश्व कप खेलना संभव हो सकता है। मगर पिछले कुछ समय में उन्हें काफी गंभीर चोटें लगी हैं, जो समय के साथ फिरसे उबर सकती हैं।

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...