वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के शुरू होने में सिर्फ अब महज चंद दिन बचे हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच 5 अक्टूबर को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाना निर्धारित किया गया है।
लगभग डेढ़ महीने तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यी टीम चुनने का नियम है। कई क्रिकेट पंडित और फैंस इसे बेतुका बता रहे हैं। सिर्फ 15 खिलाड़ियों के साथ इतना लम्बा टूर्नामेंट खेलना काफी मुश्किल हो सकता है। खिलाड़ियों के चोटिल होने की संभावना काफी अधिक रहेगी। खैर इसका ट्रेलर अभी से दिखना शुरू हो चुका है। 6 बड़े खिलाड़ी चोटिल होकर वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं। आइये आपको बताते हैं कि कौन हैं ये खिलाड़ी –
1. एनरिक नॉर्खिया

एनरिक नॉर्खिया को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था। मगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए। उन्होंने पांच में से सिर्फ एक मुकाबला खेला। उम्मीद थी कि वे वर्ल्ड कप तक फिट हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और चयनकर्ताओं को उन्हें रिप्लेस करना पड़ा।
नॉर्खिया ने अपनी रफ़्तार और विकेट निकालने की कला से पिछले कुछ वर्षों से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना खासा प्रभाव डाला है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक 22 वनडे मैचों में 27.27 की एवरेज से 36 विकेट चटकाए हैं। आपको बता दें कि वे चोट के कारण पिछले वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा नहीं थे।