
पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह भी चोट के कारण वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से बाहर हो गए हैं। 20 साल के पेसर को एशिया कप 2023 के सुपर 4 चरण में भारत के खिलाफ के मुकाबले के दौरान कंधे में चोट लगी थी, जिसके चलते उन्हें टूर्नामेंट से ही बाहर होना पड़ा। उम्मीद थी कि वे भी वर्ल्ड कप से पहले ठीक हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक़ ने बताया कि नसीम शाह की चोट काफी गंभीर है और उनके स्थान पर हसन अली को टीम में शामिल किया गया है। नसीम का बाहर होना पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा झटका है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अब तक 14 वनडे मुकाबलों में 4.68 की इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 32 विकेट झटके हैं।