3. सिसांडा मगाला
भारत में खेले जाने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला भी बाहर हो गए हैं। उन्हें भी वर्ल्ड कप की प्रारंभिक स्क्वाड में शामिल किया गया था, लेकिन वे अपने दाएं घुटने की चोट के चलते इस मेगा इवेंट से बाहर हो गए हैं। उन्होंने अब तक दक्षिण अफ्रीका के लिए आठ वनडे मैचों में 15 विकेट लिए हैं।
सिसांडा मगाला से पहले एनरिक नॉर्खिया भी कमर में चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे। ऐसे में यह दक्षिण अफ्रीका के लिए दोहरा झटका है। सिसांडा मगाला के स्थान पर एंडिले फेलुकवायो को स्क्वाड में शामिल किया गया है।