4. इबादत हुसैन

बांग्लादेश के धाकड़ तेज गेंदबाज इबादत हुसैन भी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में खेलते नजर नहीं आएंगे। उन्हें एशिया कप 2023 से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान घुटने में चोट लगी थी, जिसका ऑप्रेशन किया गया। मगर अब तक इबादत मैच फिट नहीं पाए हैं। इसके चलते वे पहले एशिया कप से बाहर हुए और अब वर्ल्ड कप 2023 से भी उन्हें बाहर होना पड़ा है।
उन्होंने मार्च, 2019 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था और अब तक अपनी टीम के लिए 20 टेस्ट, 12 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने क्रमशः 42, 22 और 7 बल्लेबाजों का शिकार किया है।