5. दिलशान मदुशंका

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने फ़िलहाल वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। वे अपने कुछ सीनियर खिलाड़ियों की फिट रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, एशिया कप से पहले दुश्मन्था चमीरा, धनुष्का गुणतिलका और वानिंदू हसंरगा के साथ साथ दिलशान मधुशंका भी चोटिल हो गए थे। ऐसे में चयनकर्ता इन्हे वर्ल्ड कप की स्क्वाड में शामिल करने से पहले फाइनल हेल्थ रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
हालांकि, दिलशान मधुशंका का वर्ल्ड कप में खेलना लगभग नामुमकिन हैं। उन्हें एक अभ्यास मैच के दौरान गंभीर चोट लग गई थी, जिससे उबरना निकट भविष्य में काफी मुश्किल है।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होते ही संजू सैमसन ने तिरंगे से की गद्दारी, भारत को छोड़ अब इस टीम से खेलेंगे क्रिकेट