Ipl 2025

इस वक्त आईपीएल 2025 (IPL 2025) में एक से बढ़कर एक युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का कमल देखने को मिल रहा है, जिन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से न केवल फैंस बल्कि मैनेजमेंट को भी काफी प्रभावित किया है. यही वजह है कि आने वाले समय में टीम इंडिया को जो बांग्लादेश का दौरा करना है यहां इन खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है जिन्हें टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका मिल सकता है.

IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी

Ipl 2025

आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ वैभव ने जब से 35 गेंद में शतक लगाया है हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है, जिस तरह यह खिलाड़ी इतनी कम उम्र में इंटरनेशनल गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने की काबिलियत रखते हैं, अब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में डेब्यू करने की दावेदारी मजबूती से पेश की है, जो बहुत जल्द टीम इंडिया में नजर आने वाले हैं.

विग्नेश पुथुर

Ipl 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अपनी फिरकी से अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने वाले स्पिनर विग्नेश पुथुर ने अपने डेब्यू मैच में ही कमाल की गेंदबाजी की. फिलहाल यह खिलाड़ी स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण आईपीएल से तो बाहर है लेकिन बांग्लादेश दौरे की शुरुआत होने में अभी वक्त है जिस कारण यह खिलाड़ी फिट होकर टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं.

अंशुल कम्बोज

इस खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग ने इस सीजन के लिए 3.4 करोड रुपए की मोटी रकम में खरीदा जो हरियाणा के तेज गेंदबाज है और घरेलू स्तर पर इस खिलाड़ी ने दलीप ट्रॉफी में 8 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने का काम किया. 24 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अभी तक 22 टी-20 मैच में 26 विकेट लिए हैं जो बांग्लादेश दौरे पर भारत की जर्सी पहनने के लिए बेताब है.

अभिषेक पोरेल

आईपीएल के हर सीजन में अभिषेक पोरेल ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा हैत्र इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस युवा बल्लेबाज ने कई दफा विस्फोटक पारी खेली है. अभी वह जिस लय में नजर आ रहे हैं, ऐसा प्रतीत होता है कि इस खिलाड़ी के अंदर अब टीम इंडिया में खेलने की क्षमता नजर आ रही है. पिछले आईपीएल इन्होंने 459 रन बनाए और इस बार भी वह शानदार लय में नजर आ रहे हैं और अपनी टीम के लिए हर मैच में एक बेहतरीन पारी खेल रहे हैं.

विप्रज निगम

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले 20 साल के युवा लेग स्पिनर विप्रज निगम ने इस साल अपनी गेंदबाजी से जमकर तहलका मचाया है. मात्र 50 लाख की कीमत पर इस खिलाड़ी को टीम ने अपने साथ जोड़ा जिन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने का काम किया है. यही वजह है कि अब बांग्लादेश दौरे पर इस युवा खिलाड़ी को टी-20 सीरीज में शामिल करने की चर्चा तेजी से चल रही है.

Read Also: 6,6,6,6,4,4,4,4.. वनडे में दो भारतीय भाइयों ने मचाया कोहराम, 416 रन की साझेदारी से उड़ा दिए गेंदबाज़ों के होश