These 5 Players Will Be Bid Worth Crores In Wpl 2024 Auction

2. काशवी गौतम – गुजरात जायंट्स को 2 करोड़ रुपये

Kashvi Gautam

गुजरात जायंट्स (Gujarat Titans) द्वारा 2 करोड़ में खरीदे जाने के बाद ऑलराउंडर काशवी गौतम (Kashvi Gautam) महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) में सबसे महंगी अनकैप्ड क्रिकेट बन गईं। 20 वर्षीय खिलाड़ी मुंबई में इंग्लैंड ए के खिलाफ हालिया सीरीज के दौरान भारत ए टीम का हिस्सा थी और उन्होंने दो मैचों में तीन विकेट लिए थे। गुजरात की बोली ने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इससे पहले नीलामी में यूपी वारियर्स ने बल्लेबाज वृंदा दिनेश के लिए 1.30 करोड़ रुपये में ख़रीदा था.