These 5 Players Will Be Bid Worth Crores In Wpl 2024 Auction

3.वृंदा दिनेश – यूपी वारियर्स को 1.3 करोड़ रुपये

Vrinda Dinesh

कर्नाटक की बल्लेबाज वृंदा दिनेश (Vrinda Dinesh) को यूपी वारियर्स (UP Warriorz) ने 1.3 करोड़ रुपये में खरीदा। वृंदा अपने पावर हिटिंग कौशल के लिए जानी जाती हैं और हाल ही में भारत ए टीम में शामिल हुई थीं, जिसमें इंग्लैंड ए के खिलाफ तीन टी20 मैच खेले गए थे। वह उस अंडर-23 टीम का हिस्सा थीं, जिसने चोटिल तेज गेंदबाज एस यशाश्री के स्थान पर आने के बाद हांगकांग में एसीसी इमर्जिंग टीम्स एशिया कप जीता था।