4. शबनीम इस्माइल – मुंबई इंडियंस को 1.2 करोड़
दक्षिण अफ़्रीकी की तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल (Shabnim Ismail) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 1.2 करोड़ में खरीदा। पिछले सीजन में वो लखनऊ फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा थी. लेकिन इस साल टीम ने उन्हें रिलीज़ कर दिया। इस्माइल ने 2023 महिला बिग बैश लीग (WBBL) के दौरान होबार्ट हरिकेंस का प्रतिनिधित्व करते हुए 14 मैचों में 6.22 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट लिए।