3.शाहीन अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) भी उन्ही खिलाड़ियों में से है,जो अकेले दम पर अपनी टीम को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में जीता सकते है। शाहीन अफरीदी किसी भी टीम के बल्लेबाजी आक्रमण को अकेले ही ध्वस्त करने की क्षमता रखते है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ शाहीन अफरीदी ने शुरुआती झटके देकर टीम को बैकफूट पर धकेल दिया था। शाहीन अफरीदी वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को अपनी गेंदबाजी से किसी भी मैच में जीता सकते है। सहीं अफरीदी का भही वनडे क्रिकेट करियर शानदार रहा है। अगर हम इनके वनडे क्रिकेट करियर के आंकड़ों पर नजर डाले तो बेहद शानदार आँकड़े दिखाई देते है।
शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान एक लिए खेलते हुए 44 वनडे मैचों की 43 पारियों में ही 86 विकेट हासिल कर लिया है। इस दौरान इनकी गेंदबाजी औसत 23.36 की रही है। शाहीन अफरीदी ने 6 बार 4 विकेट और 2 बार 5 विकेट हासिल करने में भी कामयाब रहे है। इनका बेस्ट स्पेल 35 रन देकर 6 विकेट है। अगर टीम इंडिया (Team India) को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की ट्रॉफी अपने नाम करनी है,तो फिर शाहीन अफरीदी से निपटने के लिए तैयारियां करनी पड़ेगी।