4.राशिद खान

अफगानिस्तान के गेंदबाजी ऑलराउंडर राशिद खान (Rashid Khan) भी उन्ही खिलाड़ियों में से एक है,जो अपने दम पर अकेले अपनी टीम को जीताने की क्षमता रखते है। राशिद खान वर्ल्ड कप 2023 में अपनी टीम के लिए कारगर सिद्ध होंगे। टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का खिताब नाम करने की राह में राशिद खान भी एक रोड़ा है, यदि टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 का खिताब अपने नाम करना है,तो फिर अन्य खिलाड़ियों क्वे साथ-साथ राशिद खान के लिए भी टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों को विशेष रणनीति बनाकर खेलना होगा। राशिद खान के भी ओडीआई में आँकड़े बेहद शानदार है।
अफगानिस्तान की तरफ से खेलते हुए राशिद खान ने 94 मैचों की 89 पारियों में 172 विकेट हासिल किए है,इस दौरान उनकी गेंदबाजी औसत 19.53 की रही। एक पारी में 18 रन देकर 7 विकेट इनका बेस्ट प्रदर्शन है। राशिद खान बल्ले से भी कमाल दिखाते है,अब तक इन्होंने वनडे क्रिकेट में 1211 रन भी बनाए है।