Hese 5 Players Will Break Team India'S Dream Of Winning The World Cup 2023
hese 5 players will break Team India's dream of winning the World Cup 2023

5.मिचेल मार्श

Mitchell Marsh
Mitchell Marsh

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) भी उन्ही खिलाड़ियों की सूची में आते है,जो अकेले किसी भी मैच को पलट कर अपनी टीम के पक्ष में कर दें। वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भी ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप का खिताब जीताने में यह बड़ी भूमिका निभा सकते है। इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2021 में इन्होंने अपनी टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को विजेता बन्नाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मिचेल मार्श भी टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जितने का सपना तोड़ सकते है। अगर टीम इंडिया (Team India) को वर्ल्ड कप 2023 अपने नाम करना है,तो इनसे निपटने की भी विशेष तैयारी करनी पड़ेगी।

मिचेल मार्श ने वनडे क्रिकेट में 77 मैचों की 73 पारियों में 2131 रन बनाए है। इस दौरान इनकी औसत 33.82 की रही है। इनके बल्ले से एक शतक और 16 अर्धशतक निकल चुके है। इनकी सबसे बड़ी पारी 102 रन नाबाद रही है। टीम इंडिया के खिलाफ मिचेल मार्श अक्सर शानदार प्रदर्शन करते है,इसलिए इनके विरुद्ध टीम इंडिया (Team India) को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।

यह भी पढ़े,,मनीष पांडे को मिली एंट्री, तो अर्शदीप-क्रुणाल पांड्या की वापसी, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम घोषित

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...