एक तरफ जहां भारतीय टीम (Team India) में खेलने वाले खिलाड़ियों की भरमार होती जा रही है, हर दूसरे दिन कोई न कोई नया युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से भारतीय टीम में स्थापित हो चुके खिलाड़ियों की जगह पर आने के लिए तैयार हो जाते हैं। वहीं टीम इंडिया मे खेल चुके कई ऐसे प्लेयर भी हैं, जो पिछले कई सालों से भारतीय टीम (Team India) में वापसी की आस लगाए बैठे हुए हैं। इनमे कुछ प्लेयर तो ऐसे भी हैं जो टीम इंडिया के लिए बहुत ही अहम मैच खेल चुके हैं। इस आर्टिकल की मदद से हम उन खिलाड़ी के बारे मे चर्चा करने वाले हैं, जिनके टीम इंडिया मे वापसी की उम्मीद न के बराबर रह गई है:-
05.) मनीष पांडे
भारतीय टीम (Team India) के लिए एक वक्त के स्टार बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) ने टीम इंडिया में जिस प्रकार एंट्री मारी थी उसको देख कर तमाम क्रिकेट फैंस को ऐसा लगा की ये भारतीय टीम के लिए लंबी रेस का बल्लेबाज हैं लेकिन ऐसा हो न सका। टीम इंडिया में आने के साथ जैसे-जैसे टीम मे इनका वक्त बीतता गया वैसे-वैसे ही ये अपनी अच्छी फॉर्म से दूर होते गए।
जिसके बाद टीम इंडिया ने इनको साल 2021 के बाद से ड्रॉप कर दिया है। मनीष पांडे ने भारतीय टीम की ओर से 29 वनडे और 39 टी20 मैच खेले हैं, इनमें ये बल्लेबाज कुछ खास बल्लेबाजी नहीं कर पाए। वनडे में इन्होंने 33.29 की खराब औसत से मात्र 566 रन बनाए जबकि टी20 मैच में 44.31 ठीक-ठाक औसत से 709 रन बनाए हैं।