1. सोनाक्षी सिन्हा-ज़हीर इक़बाल शादी विवाद

सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इक़बाल ने 23 जून 2024 को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी. दोनों का एक हिंदू-मुस्लिम विवाह था. लेकिन सोनाक्षी और ज़हीर की शादी से सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया. फैंस ने अंतरधार्मिक विवाह दोने की वजह से सोनाक्षी की काफी आलोचना की. इंटरनेट पर दोनों की शादी पर जबरदस्त बहस छिड़ीय. दोनों के प्यार के बीच धर्म ने इस मामले को 2025 (Bollywood 2025) का सबसे बड़ा विवाद बना दिया.
2. स्मृति मंधाना–पलाश मुच्छल शादी पोस्टपोन विवाद

24 नवंबर को भारतीय स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुच्छल की शादी होने वाली थी. लेकिन अचानक ये शादी टल गई. इसके बाद स्मृति के हाथों से सगाई की अंगूठी गायब होना फैंस के लिए चर्चा का विषय बन गया. फैंस और यूज़र्स ने सोशल मीडिया पर दोनों की शादी पर खूब सवाल उठाए. लिहाजा, दोनों की शादी साल 2025 (Bollywood 2025) के अंत में सबसे बड़ा विवाद बन गई.
3. सैफ अली खान पर चाकू से हमला विवाद

सैफ अली खान पर 15 जनवरी को उनके घर सतगुरु शरण अपार्टमेंट में घुसकर हमला हुआ था. दो घुसपैठियों ने उनके घर में घुस कर चाकू से हमला कर दिया था. जिसमें सैफ को हाथ, रीढ़ की हड्डी और पीठ पर चोटें आई थीं. इलाज के दौरान एक्टर को कई टांके भी लगे थे. बॉलीवुड सेलब्स पर जानलेवा हमला होने के बाद सोशल मीडिया पर एक नई बहस को जन्म दे दिया था. अगर फेमस लोग ही भारत में सेफ नहीं है तो आम इंसान का क्या हाल होगा? इस वजह से यह मुद्दा साल 2025 (Bollywood 2025) में छाया रहा.
4.सारा खान की शादी और बिग बॉस कनेक्शन

स्टार प्लस का फेमस शो ‘बिदाई’ फेम सारा खान ने टीवी पर बहुत काम किया है. इस वजह से वह दर्शकों के बीच काफी पसंद की जाती है. लेकिन सारा खान ने साल 2010 में ‘बिग बॉस 4’ के दौरान टेलीविज़न एक्टर अली मर्चेंट से शादी कर सभी को हैरान कर दिया. हालांकि ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और दोनों का 2011 में तलाक हो गया. वहीं, एक्ट्रेस ने दिसंबर 2025 में पारंपरिक रीति-रिवाजों से कृष पाठक से दूसरी शादी की है. वहीं, बिग बॉस में शादी, लाइव टीवी पर निजी पलों और बाद में दूसरी शादी की वजह से सारा खान विवादों में आ गई. फैंस ने सोशल मीडिया पर उनसे काफी सवाल किए.
ये भी पढ़ें : Celebrities Lost in 2025 : धर्मेंद्र से शेफाली तक, 2025 में इन 7 बॉलीवुड सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा
दिसंबर 2025 में एक साथ रिलीज होगी ये 4 बॉलीवुड फिल्में, देखें पूरी लिस्ट
