3. ऋद्धिमान साहा
अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा गुजरात टाइटंस के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन भी दिखाया था। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 17 मैचों में 2 अर्धशतकों की मदद से 371 रन बनाए हैं। हालांकि अब साहा भी 39 वर्ष के हो चुके हैं। इस उम्र में विकेटकीपिंग करना बेहद कठिन हो जाता। फिर साथ में बल्लेबाजी करना उनके लिए मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में IPL 2024 उनके लिए भी आखिरी सीजन साबित हो सकता है।
आपको बता दें कि ऋद्धिमान साहा ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस से पहले सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेला है।