Champions Trophy: लगभग 8 वर्षों के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की वापसी हो रही है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का अगला संस्करण 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा। कई युवाओं के लिए यह उनकी पहली चैंपियंस ट्रॉफी होगी, जबकि कई दिग्गज खिलाड़ी इस मेगा इवेंट के साथ ही अपना करियर भी खत्म करने का ऐलान कर सकते हैं।
आज हमारे इस खास आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं, जिनके यह आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट साबित हो सकता है –
इन 5 दिग्गजों का होगा अंतिम ICC टूर्नामेंट
रोहित शर्मा:
![चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के साथ क्रिकेट को अलविदा कह देंगे ये 5 खिलाड़ी, लिस्ट में 2 भारतीय भी हैं शामिल 2 Rohit Sharma](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/02/1080-180-2025-02-09T214839.288.jpg)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पिछले लम्बे समय से अपनी कप्तानी और फॉर्म के चलते फैंस के निशाने पर थे। हाल ही में उन्होंने एक शतक जरूर जड़ा है, लेकिन उनके लिए लम्बे समय तक टीम में अपनी जगह सुरक्षित रख पाना संभव नजर नहीं आ रहा है। वैसे भी अगला ओडीआई ICC टूर्नामेंट 2027 में वर्ल्ड कप के रूप में खेला जाना है और रोहित की उम्र 37 वर्ष हो चुकी है। ऐसे में तब तक उनके लिए खुद को फिट रखना एक अलग चुनौती होगी।
यह भी पढ़ें: एक भी वनडे मैच खेलने लायक नहीं थे ये 2 फ्लॉप खिलाड़ी, लेकिन गंभीर की वजह से खेल गए पूरी सीरीज़
केन विलियमसन:
![चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के साथ क्रिकेट को अलविदा कह देंगे ये 5 खिलाड़ी, लिस्ट में 2 भारतीय भी हैं शामिल 3 Kane Williamson](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2024/06/Images-15.jpg)
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन भी लगभग 35 साल के हो चुके हैं। इसके अलावा उन्हें हाल के समय में काफी इंजरी से जूझना पड़ा है। ऐसे में माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) विलियमसन का आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है।
मिचेल स्टार्क
![चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के साथ क्रिकेट को अलविदा कह देंगे ये 5 खिलाड़ी, लिस्ट में 2 भारतीय भी हैं शामिल 4 Mitchell Starc](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2024/07/Mitchell-Starc.webp)
ऑस्ट्रेलिया के खूंखार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अपनी आग उगलती गेंदों से किसी भी विश्वस्तरीय बल्लेबाज को परेशान करने की क्षमता रखते हैं। मगर अब उनकी उम्र भी 35 साल हो चुकी है। ऐसे में काफी कम संभावना है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के बाद किसी अन्य आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।
मोहम्मद नबी:
![चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के साथ क्रिकेट को अलविदा कह देंगे ये 5 खिलाड़ी, लिस्ट में 2 भारतीय भी हैं शामिल 5 Mohammad Nabi](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2023/10/Add-a-heading-54.png)
अफगानिस्तान के धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद नबी पिछले लम्बे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। मगर अब लगता है कि उनका करियर अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है। नबी की उम्र अब 40 वर्ष हो चली है ऐसे में उनके लिए दो साल बाद वर्ल्ड कप में खेलना लगभग नामुकिन है। ऐसे में यह उनका भी आखिरी ओडीआई आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है।
रविंद्र जडेजा:
![चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के साथ क्रिकेट को अलविदा कह देंगे ये 5 खिलाड़ी, लिस्ट में 2 भारतीय भी हैं शामिल 6 Ravindra Jadeja](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2024/07/jadeja-356.webp)
टीम इंडिया के धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा भी इस साल 37 वर्ष के हो जाएंगे। भले ही उन्हें अभी फिटनेस सम्बन्धी कोई समस्या नहीं है, लेकिन युवा खिलाड़ियों के लगातार दमदार प्रदर्शन के बीच उनके लिए अपनी जगह को बचाए रख पाना काफी मुश्किल होगा। यही वजह है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के बाद शायद जड्डू भी कोई अन्य आईसीसी टूर्नामेंट खेलते हुए नजर नहीं आएँगे।
यह भी पढ़ें: आखिरकार उस तारीख का हो गया खुलासा, जिस दिन टीम इंडिया को अलविदा कहेंगे रोहित शर्मा, फैंस को देंगे आंसू