चीन में इस समय एशियन गेम्स 2023 की धूम मची हुई है। चीन के साथ-साथ यह धूम भारत में भी काफी ज्यादा मच रही है। क्योंकि भारत इतने बड़े प्लेटफार्म पर गोल्ड मेडल जीतने में सफल भी हो रहा है। इस दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी गोल्ड जीता और अब तमाम भारतीय क्रिकेट फैंस को टीम इंडिया (Team India) के पुरुष खिलाड़ियों से एक गोल्ड की ही उम्मीद है। तमाम फैंस को यही लगता है कि पुरुष टूर्नामेंट में भी टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी गोल्ड जीतकर ही आएंगे।
आपको बताते चलें कि भारत में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन भी ठीक एशियन गेम्स 2023 के दौरान हो रहा है। इस दौरान टीम इंडिया (Team India) के मजबूत 15 खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा ले रहे हैं। जिसके कारण एशियाई गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के लिए भारत को B टीम भेजनी पड़ी है। लेकिन, इसके बावजूद भी उस टीम में भी पांच ऐसे धाकड़ प्लेयर हैं, जो भारत को एक ओर गोल्ड मेडल जीतने में काफी कारगर भूमिका निभाएंगे।
05.) अर्शदीप सिंह
भारतीय टीम के लिए 36 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को भी एशियन गेम्स जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम में शामिल किया गया है। वह अपनी रफ्तार और स्विंग के लिए अक्सर जाने जाते हैं। उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए आखिरी वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2022 के नवंबर महीने में खेला था, तो वहीं आखिरी T20 मैच आयरलैंड के खिलाफ हाल ही में खेल है, इस दौरान उनका प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा।
ऐसे में यह तेज गेंदबाज भी भारत को एक ओर गोल्ड मेडल दिला सकता है। अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के क्रिकेट करियर की बात करें, तो उन्होंने इंटरनेशनल तीन वनडे मैचों में तकरीबन 7 की इकोनॉमी से एक भी विकेट नहीं लिया। लेकिन T20 के 33 मुकाबलों में उनके नाम 50 विकेट हैं। एशियन गेम्स का टूर्नामेंट भी T20 फॉर्मेट में हो रहा है। ऐसे में अर्शदीप से काफी ज्यादा उम्मीदें लगाई जा रही है।