02.) ऋतुराज गायकवाड़
एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय टीम (Team India) का नेतृत्व ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) कर रहे हैं। ऋतुराज गायकवाड का यह सबसे पहले कप्तानी एक्सपीरियंस हो सकता है। कप्तान होने के साथ-साथ उनके ऊपर ओर भी कई जिम्मेदारी हैं। तमाम भारतीय क्रिकेट फैंस को गोल्ड मेडल जीतने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी ऋतुराज पर ही है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेल अपनी फॉर्म का प्रदर्शन भी किया।
उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो आईपीएल में एमएस धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं और हर सीजन अपने बल्ले से कमाल की बल्लेबाजी करते हैं। लेकिन, अभी तक उन्होंने इन चार अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैचों में केवल 106 रन बनाए हैं और 11 इंटरनेशनल T20 मैचों में उन्होंने मात्र 212 रन ही बनाए हैं। लेकिन आईपीएल के 52 मैचों में उनके नाम 1797 रन हैं। शायद इसी अनुभव के चलते टीम इंडिया (Team India) में उन्हें कप्तानी दी गई है।