कहते हैं कि क्रिकेट में रिकॉर्ड्स बनते ही है टूटने के लिए। जहां हर मैच में कोई नया रिकॉर्ड्स बनता है तो वहीं, कई पुराने रिकॉर्ड्स टूटते भी हैं। क्रिकेट के इतिहास में जब भी गेंदबाजों का नाम लिया जाएगा। उसमें शोएब अख्तर, ब्रेट ली, लसिथ मलिंगा और मुथैया मुरलीधरन जैसे गेंदबाजों का नाम जरूर लिया जाएगा। लेकिन आज हम उन गेंदबाजों के बारे में बात करने वाले हैं, जिनके अनोखे रिकॉर्ड्स के बारे में आपको शायद ही पता हो। दरअसल हम आपको क्रिकेट जगत के 5 ऐसे स्पिन गेंदबाजों (Spin Bowler) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर के दौरान सबसे तेज गेंद डाली हैं.
5. शादाब खान
इस लिस्ट में पांचवा स्थान पाकिस्तान के धाकड़ आलराउंडर स्पिन गेंदबाज (Spin Bowler) शादाब खान (Shadab Khan) का आता है। शादाब खान ने यह कारनामा आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में किया था. शादाब ने इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) को एक गेंद 111 kmph की रफ्तार से फेंकते हुए सबको अपनी गति से हैरान कर दिया था। बता दें कि तेज गति से गुगली और लेग स्पिन डालना ही इस गेंदबाज की सबसे बड़ी ताकत है. इस मैच में इंग्लैंड की टीम को पाकिस्तान के हाथों 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
4. क्रुनाल पंड्या
वहीं, तेज गति से स्पिन गेंद डालने के मामले में भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर क्रुनाल पंड्या (Krunal Pandya) चौथे नंबर पर आते हैं। क्रुनाल पंड्या को विकेट टू विकेट गेंदबाजी करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने इसी तरह से गेंदबाजी करते हुए आईपीएल से लेकर अंतराष्ट्रीय मैचों में कई बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। बता दें कि आईपीएल के पिछले सत्र 2020 में क्रुनाल पंड्या ने दिल्ली के बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को एक तेज बाउंसर दाल कर चकित कर दिया था. इस गेंद की स्पिड 112.5 KMPH थी।
3. पियुष चावला
भारत के पूर्व लेग स्पिनर पियुष चावला (Piyush Chawla) सफल गेंदबाज रहे हैं। आईपीएल में भी पियुष चावला का रिकॉर्ड्स काफी अच्छा रहा है। स्पिन गेंदबाजी करते हुए सबसे तेज गति से गेंद डालने के मामले में वह तीसरे नंबर काबिज हैं। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए चावला ने अपनी गति से राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज शेन वॉटसन को चकित कर दिया था। पियुष की उस गेंद की रफ्तार 117 kmph थी.
2. अनिल कुंबले
इस मामले में दूसरे नंबर पर भारत के दिग्गज लेग स्पिनर (Spin Bowler) अनिल कुंबले (Anil Kumble) मौजूद हैं। उनका सबसे बड़ा हथियार तेज गति से डाली हुई गुगली थी। बता दें कि अभि तक मौजूदा समय में भारत की ओर से वनडे और टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड्स Anil Kumble के पास ही है। कुंबले ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक को वनडे मुकाबले में 118 kmph की गेंद डालकर सभी को हैरान कर दिया था. जबकि उनकि नियमित गति 100kmph की होती थी.
1. शाहिद अफरीदी
तेज गति से स्पिन गेंद डालने के मामले में नंबर 1 पर पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का आता है। शाहिद अफरीदी को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए लंबे-लंबे छक्के लगाने के अलावा शानदार लेग स्पिन गेंदबाजी करने के लिए भी जाना जाता था।अफरीदी अपने करियर के दौरान तेज गेंद के लिए मशहुर थे लेकिन न्यूजीलैंड के विरुद्ध टी20 मुकाबले में टीम साउदी को 134 kmph की गेंद डालकर उन्होंने सभी को हैरान कर दिया था. जो कि अब तक किसी स्पिन गेंदबाज द्वारा डाली गई सबसे तेज गेंद है।