Ipl

आईपीएल (IPL) इस वक्त अपने रोमांचक मोड़ पर नजर आ रहा है जहां हर मुकाबले में एक नया रिकॉर्ड दिख रहा है, फिर चाहे वह बल्लेबाज हो या गेंदबाज हो कोई भी कहर मचाने में पीछे नहीं है. अभी तक इस सीजन जितने भी मुकाबले खेले जा चुके हैं, एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनते और टूटते नजर आए लेकिन पांच ऐसे रिकॉर्ड है जो सालों से अटूट बने हुए हैं और इस सीजन भी इसे कोई नहीं तोड़ सकता है.

IPL: सबसे तेज सेंचुरी

Ipl

आईपीएल (IPL) में सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल के नाम दर्ज है जो उन्होंने 2013 में 30 गेंद पर लगाया. यह आईपीएल की सबसे तेज सेंचुरी है जो अभी भी अटूट है. उसके बाद दूसरे नंबर पर आरसीबी के खिलाफ 38 गेंद में शतक लगाने वाले डेविड मिलर का नाम आता है. आज तक यह रिकॉर्ड सुरक्षित पड़ा है और कोई भी इसे धराशाई नहीं कर पाया.

सबसे कम गेंद में जीत

Ipl

आईपीएल (IPL) में सबसे कम गेंद में जीत हासिल करने का रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम है जिन्होंने आरसीबी को 9.4 ओवर में 49 रन पर आउट कर दिया था. इस मैच में कोलकाता ने आरसीबी को 82 रन से हराया था.

सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड

कहा जाता है किसी भी मैच को जीतने के लिए गेंदबाज की भूमिका अहम होती है. इसी तरह युजवेंद्र चहल आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज रह चुके हैं, जो इस सीजन पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं. 165 आईपीएल मैचो में इस खिलाड़ी के नाम 207 विकेट है जिन्होंने 8 की इकोनॉमी से यह विकेट हासिल किए हैं. दूसरे नंबर पर पियूष चावला का नाम आता है जो 192 विकेट ले चुके हैं और आईपीएल में नहीं खेलने के कारण उनका रिकॉर्ड पूरी तरह से सुरक्षित है.

हाईएस्ट पार्टनरशिप का रिकॉर्ड

कहा जाता है किसी भी मैच को जीतने के लिए एक अच्छी साझेदारी की आवश्यकता होती है और ऐसा ही कारनामा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के विराट कोहली और एबी डी विलियर्स ने 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ किया था. दोनों के बीच 229 रनों की साझेदारी हुई थी जो आईपीएल (IPL) इतिहास में आज भी दर्ज है. आज तक इस रिकार्ड को किसी भी जोड़ी ने नहीं तोड़ा है. इस कारण यह रिकॉर्ड पूरी तरह सुरक्षित नजर आ रहा है.

एक कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा जीत

आईपीएल (IPL) में हर सीजन कई ऐसी टीम है जो अपने कप्तान में बदलाव करती है लेकिन आज भी चेन्नई सुपर किंग के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम आईपीएल में एक कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड है, जिन्होंने 15 सीजन कप्तानी की है. 227 मुकाबले में कप्तानी करते हुए धोनी ने टीम को 133 मुकाबले में जीत दिलाई है और 92 मैचो में हार का सामना करना पड़ा है जो आईपीएल के सबसे सफल कप्तान भी माने जाते हैं.

Read Also: 6,6,6,6,6,6,6… 430 गेंद, 303 रन – अफगानिस्तान के बल्लेबाज ने ठोकी ट्रिपल सेंचुरी, 565 मिनट में लिखी नई गाथा