Ritika Sajdeh : क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता काफी पुराना है। आमतौर पर क्रिकेटर और बॉलीवुड हसीनाएं एक-दूसरे के प्यार में पड़ते रहे हैं। कई क्रिकेटरों ने बॉलीवुड और एक्टिंग में हाथ आजमाया है। इसका मतलब यह है कि क्रिकेट और बॉलीवुड किसी न किसी तरह से एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का भी बॉलीवुड से कनेक्शन है।
सुनने में अजीब लग रहा है ना, क्योंकि रोहित की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) कोई एक्ट्रेस नहीं हैं। फिर रोहित का बॉलीवुड से कैसे कनेक्शन है? तो चलिए आपकी परेशानी दूर करते हैं और आपको बताते हैं कि रोहित शर्मा का बॉलीवुड से कैसे कनेक्शन है।
Ritika Sajdeh का बॉलीवुड से रहा पुराना नाता
बता दें कि रितिका (Ritika Sajdeh) भी कम पॉपुलर बिजनेस वुमन नहीं हैं। रोहित शर्मा से शादी से पहले ही वह बॉलीवुड और क्रिकेट के गलियारों में मशहूर थीं। वह कई बड़े नामों की मैनेजर रह चुकी थीं। यहां तक कि रोहित शर्मा के साथ पूर्व भारतीय कप्तान और विराट कोहली भी उनके क्लाइंट लिस्ट में शामिल थे। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी (Ritika Sajdeh) नेटवर्थ 10 करोड़ रुपये से ज्यादा है एक स्पोर्ट्स मैनेजर के रूप में, सजदेह ने अपने चचेरे भाई बंटी सजदेह की स्पोर्ट्स और टैलेंट मैनेजमेंट फर्म कॉर्नरस्टोन से जुड़ी थी।
विराट के साथ भी काम कर चुकी है रितिका
रितिका (Ritika Sajdeh) ने विराट कोहली के लिए आकर्षक एंडोर्समेंट डील हासिल करने में अहम भूमिका निभाई। विराट कोहली को एंडोर्समेंट की दुनिया में शीर्ष पर पहुंचाने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि रितिका (Ritika Sajdeh) ने टिसोट, ऑडी, पेप्सी और एडिडास जैसे प्रतिष्ठित ब्रांडों के साथ सौदे किए हैं। 2020 में, रितिका-बंटी की कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाई और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के सहयोग से धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी (DCA) की स्थापना के साथ मनोरंजन उद्योग में प्रवेश किया।
कईं बॉलीवुड स्टार्स के साथ भी किया है काम
DCA वर्तमान में कई बॉलीवुड सितारों का प्रबंधन करती है। इस लिस्ट में जान्हवी कपूर, सारा अली खान, अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा के अलावा वरुण धवन और विद्या बालन सहित कई बड़े नाम शामिल हैं। रितिका एक पेशेवर स्पोर्ट्स मैनेजर रही हैं। उन्होंने (Ritika Sajdeh) रोहित शर्मा के क्रिकेट मैनेजर के रूप में भी काम किया है।
यह भी पढ़ें : 350 करोड़ के बजट की फिल्म बनी प्रभास की बर्बादी का कारण, रातों-रात खत्म हुआ स्टारडम