मोहम्मद सिराज:

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) इस वक्त टीम इंडिया के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। उनपर इस साल भारत को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) जिताने का भार होगा। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से उन्होंने भारतीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है। सिराज ने भारत को एशिया कप जिताने में भी मदद की थी जहां उन्होंने फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट चटकाए थे। कुछ इसी प्रकार के प्रदर्शन की आस उनसे विश्व कप में भी होगी। बता दें कि यह इस तेज गेंदबाज का पहला वर्ल्ड कप होगा।