शार्दुल ठाकुर:

टीम इंडिया में इस समय गिने चुने ऑलराउंडर मौजूद हैं। उन्हीं में से एक शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का नाम इस साल होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में शामिल है। शार्दुल अपने गेंदबाजी से बीच के ओवरों में विकेट दिलाने का काम करते हैं। क्रीज पर अगर जमी हुई जोड़ी है तो ये खिलाड़ी पार्टनरशिप को तोड़ना बखूबी जानते हैं। इसके अलावा वह जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी बहुमूल्य रन बनाना जानते हैं। यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट ने उपर भरोसा दिखाते हुए, उन्हें विश्व कप के स्क्वॉड में जगह दी है। देखना है वह अपने पहले विश्व कप में किस तरह का प्रदर्शन कर पाने में कामयाब रहते हैं।