श्रेयस अय्यर:

भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए पिछला कुछ वक्त अच्छा नहीं गुजरा। साल की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल होकर क्रिकेट से दूर हो गए। इशके बाद वह न केवल आईपीएल से बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से भी बाहर हो गए थे। पिछले दिनों एशिया कप 2023 में टीम मैनेजमेंट ने उपर भरोसा दिखाते हुए उन्हें टीम में शामिल किया। हालांकि वहां अय्यर कुछ खास करने में नाकाम रहे। इसके अलावा उनका नाम आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में भी है। बीते दिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक जड़कर फॉर्म में आने के संकेत दे दिए। हालांकि देखना होगा कि वह अपने पहले वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की तरफ से कैसा परफॉर्म करते हैं।
VIDEO: मुंह पर कपड़ा, हाथों को बांधा.. कपिल देव को गुंडों ने किया किडनैप, गंभीर ने वीडियो किया वायरल