These-6-Players-Of-Team-India-Have-Given-Their-Heart-To-Same-Girl

Team India: बॉलीवुड और क्रिकेट का रिश्ता काफी गहरा और पुराना है। अगर आप क्रिकेट या बॉलीवुड की थोड़ी भी जानकारी रखते होंगे, तो आपने ऐसे कई कपल्स के नाम सुने होंगे, जिनका ताल्लुक फिल्म इंडस्ट्री और क्रिकेट के मैदान से होगा। ऐसे ही फेमस सितारें हैं जैसे विराट कोहली – अनुष्का शर्मा, नीना गुप्ता – विव रिचर्ड्स, नतासा स्टेनकोविक – हार्दिक पांड्या, हालांकि इनके अलावा भी कई उदाहरण।

खैर ये तो ऐसे नाम थे, जिनका एक दूसरे से रिश्ता सार्वजनिक था और उनकी शादी हो गई। मगर कई रिश्ते ऐसे भी थे, जो कभी परवान न चढ़ सके। कुछ क्रिकेटर ने तो एक साथ एक ही लड़की को दिल दे दिया। आइये आप आपको ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो एक ही लड़की को दिल दे बैठे थे।

विराट कोहली और रोहित शर्मा

Rohit Sharma And Virat Kohli
Rohit Sharma And Virat Kohli

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने साल 2017 में बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी की थी। दोनों की एक प्यारी बेटी भी है। वहीं, रोहित शर्मा ने भी लम्बे समय तक डेटिंग करने के बाद 2015 के आखिर रितिका सजदेह से शादी की थी। उनकी भी एक बेटी है। रितिका ने साल 2007 में जब एक टैलेंट मैनेजर के तौर पर अपना करियर शुरू किया, तो इस दौरान उनकी मुलाकात रोहित शर्मा से हुई थी। बताया जाता है कि रोहित शर्मा से रितिका की मुलाकात टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह ने कराई थी।

हालांकि, बेहद ही कम लोगों को पता है कि रितिका सजदेह रोहित शर्मा से पहले विराट कोहली को भी डेट कर चुकी हैं। रोहित से पहले रितिका ने 3 साल तक विराट कोहली को भी मैनेज किया। इस दौरान दोनों के एक दूसरे को डेट करने की भी खबरें सामने आई थी। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दोनों साथ में मूवी डेट पर भी जा चुके हैं। बताया जाता है कि उस समय कोहली-रितिका के अफेयर को लेकर चर्चे काफी थे।