Indian Railway: हर रोज लाखों लोग ट्रेन से सफर करते है लेकिन शायद कई लोगों को भारतीय रेलवे से मिलने वाली फ्री सेवाओं का अंदाज़ा भी नहीं होगा। आपको बता दें, भारतीय रेलवे (Indian Railway) यात्रियों को कई मुफ्त सुविधाएं प्रदान करता है, जिनमें से कुछ के बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं।
दरअसल, जब आप यात्रा के लिए ट्रेन का टिकट लेते हैं, तो आपको उस टिकट पर ट्रेन में सिर्फ बैठने का ही अधिकार नहीं मिलता, बल्कि और भी कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं, जिनके बारे में कम ही लोग जानते होंगे, जबकि इन सुविधाओं के बारे में जानना आपका अधिकार है, आपको कभी भी इनकी जरूरत पड़ सकती है। तो आइए आज हम यहाँ ऐसी सुविधाओं के बारें में जानते है जो भारतीय रेलवे मुफ्त में देती है:
1. फर्स्ट एड बॉक्स
ट्रेन (Indian Railway) में सफर करने के दौरान अगर आपकी तबीयत खराब हो जाती है और दवा की जरूरत पड़ती है तो आप ट्रेन टीटीई से इसकी मांग कर सकते हैं। ट्रेन में सफर करने वाले प्रत्येक यात्री को रेलवे की ओर से ये सुविधा दी जाती है। साथ ही आप रेल यात्री (Rail Yatri) नाम के मोबाइल अप्लीकेशन की हेल्प से ऑनलाइन मदद ले सकते हैं।
2. इंश्योरेंस
आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल एप के जरिये ट्रेन (Indian Railway) का टिकट बुक करते समय आपसे इंश्योरेंस लेने के बारे में पूछा जाता है। अगर आपने इंश्योरेंस ले लिया तो कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। इंश्योरेंस के तहत ट्रेन दुर्घटना की स्थिति में मृत्यु हो जाने या अस्थाई विकलांगता होने पर 10 लाख रुपये का मुआवजा मिलता है, जबकि स्थायी आंशिक विकलांगता की स्थिति में 7.5 लाख का इंश्योरेंस कवरेज मिलता है।
वहीं, अस्पताल में भर्ती होने और उस दौरान इलाज के लिए दो लाख रुपये तक मिलते हैं। इसके अलावा चोरी, डकैती के तहत भी इंश्योरेंस की कवरेज मिलती है और सबसे अच्छी बात ये है कि यह इंश्योरेंस लेने के लिए आपको मात्र 49 पैसे ही खर्च करने पड़ते हैं।
3. वाईफाई
भारतीय रेलवे (Indian Railway) कई स्टेशनों पर यात्री को फ्री वाई-फाई की सुविधा देता है। ऐसे में अगर ट्रेन लेट या फिर यात्री पहले चले जाते हैं तो वह स्टेशन पर फ्री वाई-फाई की सुविधा आनंद ले सकते हैं। अगर आप स्टेशन पर हैं और ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं तो रेलवे की इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि अभी यह सुविधा हर स्टेशन पर नहीं मिल रही है।
4. क्लॉक रूम
रेलवे (Indian Railway) की ओर से यात्रियों के लिए क्लॉक रूम की सुविधा भी दी जाती है। अगर आपके पास ट्रेन का वैलिड टिकट है तो आप स्टेशन पर बने क्लॉक रूम का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपना सामान जमा करा सकते हैं। आप इन लॉकर रूम और क्लॉकरूम में अपना सामान ज्यादा से ज्यादा 1 महीने तक रख सकते हैं।