cricketers: महिला क्रिकेट ने समय के साथ-साथ काफी लोकप्रियता हासिल की है और धीरे धीरे महिला क्रिकेट भी फैन्स के बीच काफी प्रसिद्ध बनता जा रहा है। महिला खिलाड़ियों ने बॉलिंग, फील्डिंग और बैटिंग सारे क्षत्रो में अपनी क्षमता दिखाई है और इसी कारण काफी फैन्स महिला क्रिकेट को करीब से फॉलो कर रहे है। फील्ड पर अपने प्रदर्शन से सभी का मन मोहने के साथ काफी खिलाड़ी सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते है और उनके सुंदरता के लाखों लोग दीवाने है। इस आर्टिकल में हम 7 सुंदर महिला खिलाड़ियों (cricketers) के बारे में जानेंगे जो सुंदरता में बॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी देती है टक्कर।
ये हैं 7 खिलाड़ी जो खुबसूरती में नहीं है किसी से कम
1. एलिशा पेरी
इस लिस्ट में पहला नाम ऑस्ट्रेलिया की महान ऑल राउंडर एलिशा पेरी है का है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वो सबसे सुंदर महिला खिलाड़ियों में से एक होने के साथ साथ सबसे अमीर ख़िलाड़ी भी है। उन्होंने एक काफी अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है जहां उन्होंने क्रिकेट विश्वकप के साथ-साथ फुटबॉल विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया की टीम को रिप्रेजेंट किया है। व्व अभी महिला आईपीएल में आरिसीबी की टीम से हिस्सा ले रहे है।