IPL 2023: आईपीएल (IPL) के 16वें सीजन का आगाज़ 31 मार्च 2023 से होने जा रहा है। इस आईपीएल सीजन में भारत सहित विश्व के कई बड़े क्रिकेटर खेलते हुए दिखाई देने वाले है। मगर दुनियाभर के कुछ क्रिकेटर ऐसे है। जो किन्ही कारणों के चलते इस बार आईपीएल का हिस्सा नहीं बन सकते हैं। जिनके आईपीएल में मौजूद नहीं होने की वजह से ना सिर्फ उस खिलाड़ी की टीम को निकसान होगा, बल्कि फैंस का भी दिल टूट जाएगा। वहीं इसके साथ-साथ क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी उनके पसंदीदा खिलाड़ियों के नहीं होने के कारण से आईपीएल का मजा भी एकदम फीका रहने वाला है।
4 बार टीम को ट्रॉफी जीताने वाला प्लेयर बाहर

आपको बताते चलें कि इन 9 दिग्गज खिलाड़ियों में यदि कोई सबसे बड़ा झटका है तो वह मुंबई इंडियंस का घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) है। दरअसल मुंबई इंडियंस ने कुल 5 बार आईपीएल (IPL) का खिताब अपने नाम किया है। जिसमें से 4 बार तो जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी का अहम किरदार था। लेकिन, इस आईपीएल वे टीम से बाहर रहने वाले हैं।
बुमराह के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान ऋषभ पंत और कोलकता नाइट राइडर के भी कप्तान श्रेयस अय्यर इस आईपीएल से चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं। दोनों खिलाड़ियों के नहीं होने के कारण टीम के लिए मुश्किलें भी बढ़ चुकी है। ये तो केवल भारत के वो प्रमुख खिलाड़ी हैं, मगर कुछ बेहतरीन विदेशी प्लेयर भी इस बार आईपीएल का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं।
स्मिथ सहित ये खिलाड़ी भी नहीं खेलेंगे आईपीएल

गौरतलब है कि आईपीएल (IPL) के तुरंत बाद इंग्लैंड में एशेज का भी आयोजन होना जा रहा है तो एशेज की तैयारियों को भी मद्देनजर रखते हुए इंग्लैंड तथा ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी भी इस बार के आईपीएल टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं। इसकी लिस्ट बहुत लंबी है और इसमें स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस और जाय रिचर्डसन जैसे ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर तो वहीं जॉनी बेयरस्टो और बिल जैक्स जैसे इंग्लैंड के प्लेयर भी टूर्नामेंट से बाहर रहने वाले हैं। इतना ही नहीं न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन भी इस आईपीएल का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं।