गौका एग्जाम
दुनिया के सबसे कठिन एग्जाम की सूची में गौका का नाम भी है। गौका चीन में एक अनिवार्य एग्जाम माना जाता है। जिसमें उच्च शिक्षा की चाह रखने वाले प्रत्येक स्टूडेंट को शामिल होना पड़ता है। चीन में होने वाला ये एग्जाम दो दिनों में 9 घंटे से ज्यादा समय तक चलती है।
एग्जाम देने वालों में से केवल 0.2 प्रतिशत ही इतने अंक हासिल कर पाते हैं कि उन्हें देश के शीर्ष कॉलेजों में प्रवेश मिल सके। यही कारण है कि ये दुनिया के सबसे कठिन एग्जाम में चीन का ये गौका एग्जाम शामिल है।
आईआईटी मेन्स
आईआईटी यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के अंतर्गत होने वाला मेन्स का एग्जाम सबसे कठिन एग्जाम्स की सूची में शामिल है। इस एग्जाम में वो लोग शामिल होते हैं वो इंजीनियरिंग की पढ़ाई आगे आईआईटी के संस्थानों में करना चासते है इसमें चार-चार घंटों के दो ऑब्जेक्टिव एग्जाम होते हैं, जिन्हें सॉल्व करना माउंट एवरेस्ट में चढ़ने के बराबर हूं।
आपको बता दें कि हर साल इस बेहद कठिन एग्जाम में लाखों लोग भाग लेते हैं लेकिन कुछ हज़ार लोग ही इष एग्जाम को क्लियर करके आईआईटी में प्रवेश पाते हैं।