यूपीएससी
भारत में सरकारी नौकरी पाना हर एक शख्स का सपना होता है लेकिन हकीकत ये है कि सरकारी नौकरी आसान नहीं हैं। भारत में संघ लोक सेवा आयोग के अंतर्गत एग्जाम का आयोजन होता है। ये एग्जाम तीन चरणों में होता है पहला चरण प्रीलिम, दूसरा चरण मेन और तीसरा सडसे कठिन चरण इंटरव्यू।
यूपीएससी में हर साल लाखों लोग अधिकारी बनने का सपना लेकर एग्जाम देते हैं लेकिन इस कठिन एग्जाम को पास करने वालों का प्रतिशत 0.1 से 0.2 तक ही सीमित है अर्थात बेहद मुश्किल है।