IPL 2023:आईपीएल 2023 का सीजन समाप्त हो चुका है। इस सीजन में कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। एक तरफ जहां कुछ खिलाड़ी ने कम कीमत में ही शानदार प्रदर्शन किया वहीं दूसरी तरफ कुछ बड़े खिलाड़ियों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। ऐसे खिलाड़ियों की सूची में कुछ बड़े नाम भी शामिल है जिनपर करोड़ की धनराशि खर्च करके फ्रेंचाइजी ने इन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन यह खिलाड़ी उनके लिए बहुत महंगे साबित हो गए।
सैम करन

पंजाब किंग्स ने इंग्लैंड के इस हरफनमौला खिलाड़ी को 18.50 करोड रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया था। ऐसा लग रहा था जैसे इंग्लैंड का यह हरफनमौला खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करेगा। लेकिन 14 मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 10 विकेट अपने नाम किए। यही नहीं बल्लेबाजी में भी सैम (Sam curran) सिर्फ 276 रन बना सके जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल था।
बेन स्टोक्स

चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स पर एक बड़ा दांव खेला था। 16 करोड़ 25 लाख रुपए देकर बेन स्टोक्स को चेन्नई ने अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन यह खिलाड़ी पूरे सीजन में सिर्फ दो मुकाबले में 15 रन बना सका और एक ओवर गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 18 रन लुटाए। यही नहीं दो मुकाबले में चोट के बाद यह खिलाड़ी पूरे सीजन में आराम फरमाता नजर आ रहा था। जिसकी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स को स्टोक्स (Ben stokes)को खरीदना एक महंगा सौदा साबित हुआ।
हैरी ब्रुक

हैरी ब्रुक (Harry brook) को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में 13 करोड़ 25 लाख रुपए देकर खरीदा था। इस आईपीएल के सीजन में वह 55 गेंद में 100 रन बनाकर इतिहास बना चुके थे। लेकिन इस पारी के अलावा वह बाकी के मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। पूरे आईपीएल सीजन में वह सिर्फ 190 रन ही बना सके जिसकी वजह से उन्हें सबसे फ्लॉप खिलाड़ी करार दिया गया है।
रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस साल भी मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते नजर आ रहे थे। रोहित को एक सीजन में खेलने के लिए 17 करोड रुपए मिलते है। यह सीजन रोहित (Rohit sharma)के लिए भूल जाने वाला साबित हुआ क्योंकि 11 मुकाबले में यह खिलाड़ी सिर्फ 191 रन बना सका। रोहित के खराब फार्म की वजह से लोग उन्हें आईपीएल का सबसे फ्लॉप खिलाड़ी भी कहते नजर आए।
एमएस धोनी

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई भले ही ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही हो लेकिन धोनी ने बल्ले से कोई खास योगदान नहीं दिया। फाइनल मुकाबले में भी यह खिलाड़ी बिना खाता खोले आउट हो गया था। 16 मुकाबले खेलने के बाद भी धोनी (Ms dhoni) के नाम पर सिर्फ 104 रन दर्ज थे। इसकी वजह से ही लोग धोनी खोल को लेकर यह कहते नजर आए कि उनके लिए यह आईपीएल फ्लॉप साबित हुआ है।
इसे भी पढ़ें:- धूमधाम से की शादी, फिर मनाया जश्न, लेकिन सलमान खान नहीं आए नज़र, जानिए अनुष्का-विराट ने क्यों किया ऐसा