These-Are-The-Five-Reasons-Why-Indian-Fans-Hate-Ms-Dhoni

4. खराब प्रदर्शन के बावजूद खिलाड़ियों को टीम में दिया मौका

Ms Dhoni

एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपनी कप्तानी में टीम में कई खिलाड़ियों को मौके दिए. खराब फॉर्म के बावजूद वह उन खिलाड़ियों को टीम में मौके देते रहे. इसका सबसे बड़ा उदाहरण खुद रोहित शर्मा हैं. 2012-13 सीज़न के दौरान, उन्होंने रोहित को टीम में बहुत सपोर्ट दिया। खराब फॉर्म के बावजूद उन्होंने रोहित से ओपनिंग कराई. हालांकि इसके बाद रोहित ने शानदार वापसी की.