These-Are-The-Five-Reasons-Why-Indian-Fans-Hate-Ms-Dhoni

5. धोनी की फिनिशिंग क्षमता खत्म हो गई

Ms Dhoni

एमएस धोनी (MS Dhoni) को क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ मैच फिनिशरों में से एक माना जाता है। ऐसा उन्होंने कई बार करके दिखाया है. लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ जब टीम जीत की कगार पर थी और धोनी मैच खत्म नहीं कर पाए. क्रिकेट के आखिरी कुछ वर्षों में उनकी मैच फिनिश करने की क्षमता में काफी गिरावट आई थी। वर्ल्ड कप 2019 में भी धोनी सेमीफाइनल में मैच फिनिश नहीं कर पाए और टीम मैच हार गई.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में पानी पिलाने लायक भी नहीं हैं ये 5 खिलाड़ी, फिर भी दोस्ती यारी में रोहित-द्रविड़ लगातार दे रहे मौका