MS Dhoni: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता है। उनकी कप्तानी में टीम ने 2011 में वर्ल्ड कप जीता था. उनके नाम तीन आईसीसी ट्रॉफी हैं. एक कप्तान के तौर पर उन्होंने भारतीय क्रिकेट को बुलंदियों पर पहुंचाया है और शायद यही वजह है कि आज भारत में उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. लेकिन भारतीय क्रिकेट फैंस धोनी से नफरत भी करते हैं। आज हम आपको उन मुख्य कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से फैंस धोनी से नफरत करते हैं।
1. सीनियर खिलाड़ियों का बहिष्कार
एमएस धोनी (MS Dhoni) ने साल 2007 में कप्तानी संभाली थी. उनकी कप्तानी में युवा खिलाड़ियों को खूब मौके दिए गए. लेकिन उस दौरान उन्होंने टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर भी कर दिया. वर्ल्ड कप 2011 के बाद गौतम गंभीर, जहीर खान, युवराज सिंह, हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग को टीम में वापस जगह नहीं मिली. फिटनेस समस्याओं के कारण सीनियर खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया।