Team India: इन पांच भारतीय खिलाड़ियों (Team India) की पत्नियों के आगे हॉलीवुड की कातिल हसिनाएं भी नहीं टिक पाती हैं। इनमें से एक खिलाड़ी की पत्नी को देखते ही लोग सिटी बजाना चालू कर देते हैं। इन पांच भारतीय खिलाड़ियों की पत्नियों के सुंदरता के आगे शवर्ग की अप्सरांये भी कुछ नहीं है। इनकी हॉटनेस और बेहतरीन फिटनेस पल भर में किसी को भी अपना दीवाना बना सकती हैं। आइए बारी-बारी उन सभी के बारे में जानते हैं।
1. नताशा स्तांकोविक (Nataša Stanković)
भारतीय खिलाड़ियों (Team India) की सबसे खुबशुरत पत्नियों की लिस्ट में हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा स्तांकोविक पहले स्थान हैं। नताशा एक मॉडल, डांसर और एक अभिनेत्री हैं। जिनका जन्म 1992 में सर्बिया में हुआ था। उनकी फिटनेस और हॉटनेस के आगे किसी का भी टिक पाना नामुमकिन हो जाता है। हार्दिक और नताशा ने 31 मई 2020 में ही प्राइवेट तरीके से शादी रचा ली थी। जिसके बाद उन्होंने अब जकार साल 2023 में पुरे रीती रिवाजों के साथ शादी की है।