5. मयंती लैंगर (Mayanti Langer)
भारतीय खिलाड़ियों (Team India) की सबसे खुबशुरत पत्नियों की लिस्ट में शामिल स्टुअर्ट बीनी की पत्नी मयंती लैंगर का भी नाम शामिल है। जो पेशे से एक स्पोर्ट्स एंकर हैं। उनकी खुबशुरती के आगे विश्व सुन्दरिया भी नहीं टिक पाती हैं। स्टुअर्ट ने मयंती लैंगर से साल 2012 में ही शादी कर ली थी। बीनी कब का इंटरनेशनल क्रिकेट से गायब हो गए हैं। मगर उनकी पत्नी अभी भी अपनी एंकरिंग और रिपोर्टिंग के जरिए छाई हुई हैं।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए हुआ नई 15 सदस्यीय टीम का ऐलान! 29 साल के इस खिलाड़ी को अचानक मिली एंट्री
"