अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) भी मौत के मुंह से बाहर आ चुके हैं. दरअसल फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन के दौरान अमिताभ के पेट में चोट लग गई थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था. उस दौरान अमिताभ की सलामती के लिए सबने दुआएं मांगी थीं. जिसके कुछ समय बाद अमिताभ ठीक होकर वापस आ गए थे.
हेमा मालिनी
बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) एक बार सड़क हादसे का शिकार हो गई थीं. जब हेमा मथुरा से आ रहीं थीं और हाईवे पर उनकी गाड़ी की जबरदस्त दुर्घटना हो गई थी. इसके चलते हेमा के सिर पर काफी गंभीर चोट लग गई थी और सिर से काफी खून भी निकल गया था. हालांकि, इस हादसे में हेमा बाल-बाल बच गई थीं. जबकि एक दो साल की बच्ची की मौत हो गई थी.