These-Cricketers-Of-Team-India-Came-Out-In-Support-Of-Pm-Modi-These-Players-Opened-Front-Against-Maldives

Team India: इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और मालदीव के मंत्रियों की विवादित टिप्पणियां चर्चा में हैं। बॉलीवुड से लेकर खेल जगत तक तमाम दिग्गजों ने मालदीव के मंत्रियों और विवादित टिप्पणियों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस टीम इंडिया (Team India) के कुछ खिलाड़ियों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है. कई खिलाड़ियों ने इसे लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट भी शेयर किए हैं.

Team India के खिलाड़ियों ने नरेंद्र मोदी का किया सपोर्ट

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का समर्थन किया है. इसमें पहला नाम सुरेश रैना (Suresh Raina) का है. अपनी पोस्ट में रैना ने यह भी बताया कि मालदीप की अर्थव्यवस्था में भारतीयों की भी काफी अहम भूमिका है. रैना ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर कहा,

“मालदीव की प्रमुख हस्तियों ने जो टिप्पणी की है, उसे मैंने भी देखा है. इसमें भारतीयों के प्रति नफरत और नस्लवादी टिप्पणी की गई. यह देखना बेहद निराशाजनक रहा है. खासकर यह देखते हुए कि भारत उनकी (मालदीव) अर्थव्यवस्था, क्राइसिस मैनेजमेंट और भी कई अन्य पहलुओं पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.”

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भी अपना सपोर्ट दिखते हुए अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा

“चाहे वह उडुपी के खूबसूरत समुद्र तट हों, पोंडी में पैराडाइज बीच, अंडमान में नील और हैवलॉक और हमारे देश भर में कई अन्य खूबसूरत समुद्र तट हों, भारत में ऐसे कई अज्ञात स्थान हैं जिनमें कुछ बुनियादी ढांचे के समर्थन के साथ बहुत अधिक संभावनाएं हैं। भारत सभी आपदाओं को अवसर में बदलने के बारे में जानता है, और मालदीव के मंत्रियों द्वारा हमारे देश और हमारे प्रधान मंत्री पर यह कटाक्ष भारत के लिए एक महान अवसर है ताकि उन्हें पर्यटकों के लिए आकर्षक बनाने और हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जा सके। कृपया अपने पसंदीदा अज्ञात खूबसूरत स्थानों के नाम बताएं।”

टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भी अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा,

“भारत के प्रति एक सरकारी मंत्री के नकारात्मक रुख को ‘व्यक्तिगत राय’ करार दिया जाना निराशाजनक है। इस तरह के व्यवहार की निंदा करते हुए और 🇲🇻मालदीव और 🇮🇳भारत के बीच सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए एक राजनयिक समाधान का आह्वान किया गया। #वैश्विकएकता #मालदीव”

Irfan Pathan ने भी दिया अपना रिएक्शन

Irfan Pathan

इस पुरे मामले पर टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी रिएक्शन दिया है. उन्होंने मालदीव के मंत्री जाहिद रमीज़ की कड़ी आलोचन की है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर उनके लिए एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमे उन्होंने लिखा,

“मैं 15 साल की उम्र से विदेश की यात्रा कर रहा हूं. मैं जिस भी नए देश के दौरे पर गया हूं, वहां की सर्विस देखने के बाद मेरा अपने भारतीय होटलर्स और टूरिज्म की असाधारण सेवा पर विश्वास मजबूत होता गया है. हर एक देश की संस्कृति का सम्मान करते हुए नकारात्मक बातें सुनना काफी निराशाजनक है.”

नेताओं द्वारा किया गया विवादित टिप्पणी

Narendra Modi
आपको बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी ने अपने लक्षद्वीप दौरे की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं और भारतीयों से इस द्वीप पर जाने की अपील की थी. इसके बाद मालदीव की युवा अधिकारिता उप मंत्री मरियम शिउना ने पीएम मोदी की पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी की.

यह भी पढ़ें: मिचेल स्टार्क की जीवनी, उम्र, पत्नी, कमाई, रिकॉर्ड्स, परिवार और कुछ दिलचस्प बातें

अफनागिस्तान टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया से संन्यास लेंगे रोहित शर्मा, BCCI की इस हरकत की वजह से अब नहीं चाहते खेलना

"