IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का आगामी सीजन (IPL 2025) शुरू होने से पहले मेगा ऑक्शन की चर्चा हो रही है। नियमों के अनुसार हर फ्रेंचाइजी केवल 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है। हालांकि, रिटेंशन खिलाड़ियों को संख्या को 6 तक बढ़ाए जाने की संभावना जताई जा रही है। मगर फिर भी सभी टीमों को अपनी लगभग पूरी स्क्वाड दोबारा खड़ी करनी होगी। इसी बीच कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्हे अब आईपीएल ऑक्शन में खरीददार मिलना बेहद कठिन नजर आ रहा है। आइये जानते हैं कि कौन हैं वे खिलाड़ी –
अजिंक्य रहाणे –
चेन्नई सुपर किंग्स ने अजिंक्य रहाणे को अपने साथ 2023 में जोड़ा था। रहाणे ने उनके इस फैसले को सही साबित करते हुए धमाकेदार प्रदर्शन भी दिखाया था। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने उस सीजन दो अर्धशतकों के साथ 326 रन बनाए थे। मगर आईपीएल 2024 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वे 13 मैचों में महज 242 रन बनाए थे। ऐसे में अब उनका रिटेन होना मुश्किल नजर आ रहा है और ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में भी उन्हें ख़रीददार मिलना संभव नहीं है।
यह भी पढ़ें : अमेरिकी लोगों पर चढ़ा क्रिकेट का बुखार, पाकिस्तान के खिलाफ मिली ऐतिहासिक जीत का सड़कों पर मनाया गया जश्न : VIDEO
मयंक अग्रवाल –
अनुभवी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पिछले दो सीजन से अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2023 में उन्होंने सिर्फ 270 रन बनाए। यही वजह है कि इस बार उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी ड्रॉप कर दिया गया। अग्रवाल ने आईपीएल 2024 में महज 4 मुकाबले खेले, जिनमें उनके बल्ले से केवल 64 रन निकले। साथ ही उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए भी आईपीएल ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में उन्हें खरीददार मिलना मुश्किल है।
शिखर धवन –
शिखर धवन के लिए आईपीएल 2024 अच्छा नहीं गया। उन्होंने केवल 152 रन बनाए। साथ ही कई मैचों में भी चोट के कारण हिस्सा भी नहीं ले सके। ऐसे में अब माना जा रहा है कि पंजाब किंग्स उन्हें भी रिलीज कर सकती है और आगामी मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में नए खिलाड़ियों को पूल तैयार करने पर विचार कर सकती है। इसके अलावा धवन टीम इंडिया से भी बाहर चल रहे हैं। ऐसे में उन्हें कोई अन्य टीम अपने खेमे में शामिल करने से पहले कई बार सोचेगी।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी को खून के आंसू रुलाने वाले सौरभ नेत्रवलकर भारत के लिए भी मचा चुके हैं धमाल, 14 साल पुराना हिसाब किया चुकता