ये पांच क्रिकेटर्स जिन्होंने अपने शरीर में किया बड़ा बदलाव, एक ने तो किया अपना 50 किलो वजन कम

Cricketers: क्रिकेट में फिटनेस अब एक ऐसी चीज बन गई है जो किसी भी खिलाड़ी के लिए जरूरी हो गई है. लेकिन जैसे-जैसे क्रिकेट आगे बढ़ा है, फिटनेस को लेकर गंभीरता बढ़ी है. जबकि कई क्रिकेटरों को इस बेहद चुनौतीपूर्ण दुनिया में खुद को बनाए रखने के लिए कुछ बड़े शारीरिक परिवर्तन से गुजरना पड़ा है, लेकिन हर कोई अपने आखिरी प्रयास में सफल नहीं हो पाया है। आज हम ऐसे पांच क्रिकेटर्स (Cricketers) की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्होंने बड़े शारीरिक परिवर्तन से गुजरा है.

1. महेश थीक्षाना

Maheesh Theekshana

श्रीलंकाई स्पिनर महेश थीक्षाना (Maheesh Theekshana) ने पिछले कुछ सालों में अपने शरीर में काफी बदलाव लाए हैं। 2017-18 में अपने U19 कार्यकाल के दौरान उनका वजन लगभग 117 किलोग्राम था और कई मौकों पर फिटनेस परीक्षण चूकने के कारण वह कुछ मैचों से चूक गए। 2020 तक, थीक्षाना अपने यो-यो टेस्ट स्कोर 16.1 से 19.2 के बीच श्रीलंका के सबसे फिट क्रिकेटरों में से एक थे। उन्होंने अपनी दो किलोमीटर दौड़ का समय भी 10.28 मिनट से घटाकर 8.28 मिनट कर दिया। मौजूदा समय में वह सफेद गेंद क्रिकेट में श्रीलंका के प्रमुख स्पिनर हैं।

"